अगर आपने एक नया blog बनाया है, तो आप इस सोच में होंगे कि, अपने blog का sitemap कैसे बनायें और submit करें।
यदि आप एक नये blogger हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि, blog या website के लिए sitemap कितना जरूरी होता है।
Sitemap क्या है।
Sitemap एक documents का ढांचा है, जिसके अंदर सारे documents store रहते हैं ये आपके blog या website के post को page की तरह analysis करता है और सारे post के links को एक ही जगह store कर लेता है आपने post को कब और कितने बजे लिखा है, ये सारी जानकारी sitemap मैं submit हो जाती है।
Blogger के लिए mobile से sitemap कैसे बनायें ?
Sitemap को दो तरह से submit कर सकते हैं ।
Step 1.
अपने google search cansole मैं जायें और
Sitemap पर click करें,
आपको अपने blog का "URL" दिखेगा ।
उसके आगे sitemap.xml type कर submit कर दें, आप इस तरह से sitemap submit करेंगे तो भी submit हो जायेगा।
Step 2.
सबसे पहले अपने browser के google मैं sitemap generator for blogger search करें ।
और अपने blog का "URL" copy कर paste कर दें,अब sitemap generate पर click करें ।
आपके blog का sitemap generate हो चुका है।
आपके सामने कुछ ऐसा interface दिखाई देगा ,
अब आप अपने blog "URL" के आगे "atom" से लेकर अंंत तक copy कर ,
Google search cansole में जाकर अपने blog "URL" के आगे paste कर submit कर दें।
आपका sitemap submit हो जायेगा ।
Robot.txt file
अब आपको robot.txt file अपने blogger मैं add करनी होंगी। तभी आपके blog की posts को google crawl करके google search में दिखाएगा।
पहले robot.txt files के बारे में details से जान लेते हैं।
Robot.txt files क्या है ?
यदि आप blogging में नये हो तो आपके मन में सवाल होगा कि robot.txt क्या है ?
Robot.txt files वो हैं जो आपके site पर जब search engine bot crawl करता है, तब सबसे पहले files उसे direction देने का काम करती हैं।
ये file page exclude यानि विशेष page या path को index ना करने के लिए किया जाता है।
या फिर किसी bot crawl होने से रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,
और तीसरा काम है, sitemap के जरिए अपने post और images index करवाना।
पर क्या हमें इन तीनों चीजों के लिए robot.txt blogger में add करना है । "नहीं "।
दरसल किसी path या page को noindex करने के लिए blogger ने हमें
Custom robot header tag का "option" दिया है, कोई post आपको noindex करनी है तो,आप custom header tag से करें ।
Blogger में robot.txt क्यों add करना चाहिए ?
इसका जबाब है sitemap के जरिये अपनी सभी posts को (google,bing,etc) में index करवाना
जिससे website का "SEO" करने में आपको मदद मिलती है।
ROBOT.TXT FILE कैसे GENERATE करें ?
सबसे पहले आप अपने browser मैं "GOOGLE" open करें। और robot.txt generator for blogger SEARCH करें। अब आपके सामने एक page खुलेगा,
यहाँ आपको अपने blog का "URL" type करके, अपना sitemap जो आपने copy किया था,उसे paste कर दें।
और थोड़ा scroll down करके creat robot.txt पर click करें,
आपके blog का robot.txt generate हो चुका है,
Robot.txt file को add कैसे करें ?
ऊपर दिये हुए code को "user-agent" से लेकर अंत तक copy कर लें, और अपने blogger account पर जाकर setting में जायें और
Crawler and indexing के custom robot.txt को desable है तो enable कर edit करके robot.txt file को paste कर SAVE कर लें।
आपके blogger का robot.txt submit हो चुका है,
आशा करता हूँ कि मेरी दी हुई जानकारी समझ आ गई होगी, अगर समझ नहीं आया हो तो मुझे comment करके पूछ सकते हो ।
Comments
Post a Comment