Google दुनिया का सबसे बड़ा search engine है,
यहाँ हर कोई अपने blog या website को show कराना चाहता है, लोग अपना blog या website बना लेते हैं और तुरंत google मैं अपना URL देकर search करने लगते हैं , इसलिए उनकी यह शिकायत रहती है कि उनका blog show क्यों नहीं हो रहा।
उनको ये पता नहीं होता कि, कोई भी blog या website बनाने के बाद उसे google मैं submit करना पड़ता है। उसके बाद ही आपका blog google के search result मैं दिखाई देता है,
कुछ लोग यह भी सोचते हैं कि search engine मैं blog या website submit करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं पर ये सही नहीं है। यह एक बहुत ही simple process है
Blog या website को google search cansole मैं कैसे जोड़ैं।
Google search console ये tool आपके blogs और website की search performance check करने के लिए किया जाता है
Google search cansole क्यों Use करना चाहिए ?
1. आपके blogs और website को index करने मैं मदद करता है।
2. आप अपने blogs और website की search performance check कर पायेंगे।
3. Google bots आसानी से आपके blogs को crawl कर पायेंगे।
4. अपने blog और website की spam issue check कर पायेंगे।
5. आप manually अपने post को search result मैं add या remove कर सकते हैं।
अपने blog ko google search cansole मैं verify कैसे करें ।
. अपने browser में google search cansole page खोलें और अपने google account से login करें।
. Right side मैं आपको "add a property" दिखेगा उस पर click करें । अब आप add पर click कर अपनी website का Url "copy" करके "paste" कर दें।
. Next page मैं आपको अपने blog website का ownership verify करना है।अगर आपने blogger.com पर अपना blog या website creat की है तो,आप html tag पर click कर code को "copy" कर अपने blog पर जायें और theme पर click कर edit html पर जायें वहाँ आपको html files दिखाई देंगी,वहाँ पर head search कर उसके नीचे code को paste कर save कर दें आपकी ownership verify हो जायेगी।
बस यही छोटा सा simple process है।
आशा करता हूँ, कि मेरी दी हुई जानकारी आपको समझ आई होगी।
Thank you for the information, Your information is very helpful for us
ReplyDeleteRice Exporters Importers Details